¡Sorpréndeme!

Rajya Sabha में RRR को मिली Oscar जीतने की बधाई, Jaya Bachchan बोलीं- Cinema का बाजार अब भारत में |

2023-03-15 31 Dailymotion


राज्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहती है। संसद में उनका गुस्सा कई बार देखने को मिला है। इस बीच आज राज्यसभा में जब वो नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दे रही थीं, तो एक बार फिर वे खफा हो गईं। दरअसल, जया बच्चन भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहीं थी और तभी किसी ने टोक दिया। जिसके बाद जया ने नाराजगी जताई।

#rajyasabha #jayabachchan #india #indiancinema #oscars #oscar2023 #natunatusong #hwnews